Saturday, May 10, 2025
HomeICC T20 World Cup 2024T20 World Cup 2024 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम...

T20 World Cup 2024 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, केएल राहुल बाहर, सैमसन समेत इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का लंबे समय से इंतजार कर रहे करोड़ों फैंस के लिए खुशखबरी आ चुकी है. 30 अप्रैल को बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ मीटिंग के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इस मेगा इवेंट के लिए घोषित की गई टीम में इस बार सेलेक्टर्स ने कई चौंकाने वाले फैसले भी किये हैं. इसका अंदाजा आप खुद खिलाड़ियों के नाम देखकर लगा सकते हैं.

केएल राहुल-रिंकू हुए नजरअंदाज

T20 World Cup 2024 के लिए घोषत हुई 15 सदस्यीय टीम में जो सबसे हैरान कर देने वाला फैसला अजीत अगरकर ने लिया है, वो केएल राहुल जैसे अनुभवी विकेटकीपर को बाहर करने वाला है. राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाने वाले लोकेश राहुल को इस मेगा इवेंट की मेन टीम से बाहर कर दिया गया है. इसका कारण उनकी टी20 फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन कहा जा सकता है. इन दिनों आईपीएल 2024 में लखनई की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पिछले 2 मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो कुछ खास प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं. उनके विश्व कप से बाहर किये जाने की यह बड़ा कारण माना जा सकता है.
इसके अलावा केकेआर और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह को भी T20 World Cup 2024 के 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड में नजरअंदाज कर दिया गया है, जो काफी चौंकाने वाला फैसला है. इस मेगा इवेंट में वो लगातार दिग्गजों की पहली पसंद बने हुए थे. लेकिन शिवम दुबे की एंट्री ने उनका पत्ता काट दिया है. हालांकि ऋषभ पंत की विकेटकीपर के तौर पर एंट्री हुई है, जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

संजू-शिवम दुबे को मिला T20 World Cup 2024 में मौका 

पिछले कई सालों से आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में नजरअंदाज हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की किस्मत ने गजब की छलांग मारी है. इस बार उन्हें चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड में केएल राहुल की जगह चुना है. इसका एक बड़ा कारण उनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के साथ गजब का स्ट्राइक रेट भी रहा है. अब 9 मैच में 70.00 औसत और 161.0 की स्ट्राइक रेट से कुल 385 रन बना चुके हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 4 फिफ्टी भी आई है.
सैमसन के अलावा चयनतकर्ताओं ने इस बार शिवम दुबे को भी तवज्जो दिया है, जो आईपीएल 2024 में इस बार बल्ले से खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं. भले ही सीएसके गेंदबाजी में उन्हें नहीं आजमा रही लेकिन फीनिशर के तौर पर वो शानदार भूमिका निभा रहे हैं. मौजूदा सीजन में अब तक 9 मैच में उन्होंने 58.33 और 171.41 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 350 रन बनाए हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर उनकी इस फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे मेगा इवेंट में चुना गया है.

T20 World Cup 2024 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments