Thursday, July 3, 2025
Homeताज़ा खबरRinku Singh ने छक्का मारकर मीडिया बॉक्स का कांच तोड़ा, फिर मांगी...

Rinku Singh ने छक्का मारकर मीडिया बॉक्स का कांच तोड़ा, फिर मांगी माफी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान टीम से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच में टीम इंडिया के हार के बावजूद भी टीम के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी चर्चा में रहे। रिंकू ने इस मैच में महज 39 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के के बदौलत 174.36 की औसत से  नाबाद 68 रनों की पारी खेली और अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनका एक छक्का ऐसा था जिससे स्टडीयम के मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया। 

Rinku Singh के शॉट से टूटा मीडिया बॉक्स का कांच 

रिंकू सिंह के छक्के से जब मीडिया बॉक्स का सीसा टूटा उस पल की बात करें तो भारतीय टीम के बल्लेबाजी पारी का 19वां ओवर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम करने के लिए आए। उनके ओवर के आखिरी 2 गेंद पर में रिंकू सिंह ने 2 लगातार छक्के लगाए। इसी दौरान आखिरी छक्का जाकर मीडिया बॉक्स के सामने सीसे पर लगा और शीशा टूट गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई।

क्योंकि ऐसे नजारे काफी कम देखने को मिलते हैं तो फैंस काफी खुश हुए, हालांकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैच के बाद इसके लिए माफी भी मांगी उन्होंने शीशा तोड़ने वाले सिक्स के बारे में कहा कि मुझे तो ये पता भी नहीं चला कि ऐसा हुआ। मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं।

मैच के बाद रिंकू ने मांगी माफी 

Rinku Singh

मैच के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी पारी का श्रेय सूर्यकुमार यादव को दे रहें हैं। रिंकू ने अपने बल्लेबाजी के बारे मे कहा कि उन्हें विकेट को समझने में थोड़ा समय लग रहा था, लेकिन एक बार उस पर सेट होने के बाद उन्होंने कई शॉट्स लगाए। रिंकू ने कहा कि सूर्या ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि पैनिक मत करो और अपवा नैचुरल गेम खेलों। जिससे उन्हे फायदा मिला।

इस के साथ ही रिंकू ने शीशा तोड़ने वाले सिक्स के बारे में कहा कि मुझे तो ये पता भी नहीं चला कि ऐसा हुआ। मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं। हालांकि देखा जाए तो रिंकू सिंह को माफी मांगने की कोई आवश्यकता नहीं थी। क्योंकि मैचों के दौरान ऐसा होता है लेकिन फैंस इसकी भी खूब सराहना कर रहें हैं। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments