Friday, May 9, 2025
Homeआईपीएलविराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े में हुई बातचीत आई सामने

विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े में हुई बातचीत आई सामने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई बातचीत अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली थी। इसके बाद ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल था कि आखिर विराट और गौतम गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई थी, और गौतम गंभीर अचानक विराट कोहली पर इतना गुस्सा क्यों हो गए। इसकी असली वजह जय थी और उनके बीच बातचीत क्या हुई थी यह सभी बातें PTI के सूत्रों के हवाले से बाहर आ गई हैं।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्या बातचीत 

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश का PTI ने खुलासा किया है। मैदान पर मौजूद सूत्र ने PTI को बताया कि टीवी पर जो देखा गया कि काइल मेयर्स और कोहली एक-दूसरे से बातीचत कर रहे थे। दरअसल उस दौरान लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज मेयर्स, आरसीबी के पूर्व कप्तान से पूछ रहे थे कि कोहली मैच के दौरान गाली क्यों दी। जब दोनों के बीच बातें बढ़ने लगी तो गंभीर मेयर्स को खींचकर ले जाने लगे।

हालांकि इसके बाद भी विराट कोहली चुप नहीं हुए तभी गंभीर गुस्से में आ गए और उन्होंने कोहली से पूछा- क्या बोल रहा है बोल? इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा- मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं है। आप बीच में क्यों आ रहे हो। इस पर गंभीर ने कहा- तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला, मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है, कोहली ने कहा- आप अपनी फैमिली को संभाल के रखिए। फिर आखिरी में गंभीर ने कहा, तो अब तू मुझे सिखाएगा

गौतम गंभीर और विराट कोहली मे कौन गलत कौन सही

विराट कोहली और गंभीर विवाद पर फैंस की राय अलग-अलग नजर आ रही है, कोई विराट कोहली को सही बता रहा है तो कोई विराट कोहली को लेकिन अगर मामले पर ध्यान दें तो दोनों खिलाड़ियों की गलती है। एक तरह जहां गौतम गंभीर को एक मेंटर होने की वजह से खिलाड़ियों के विवाद में शामिल नहीं होना चाहिए था।

वहीं दूसरी तरह जिस तरह से विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी से विवाद किया वह कही न कही गलत था, क्योंकी विराट कोहली जिस स्तर के खिलाड़ी है उनका ऐसे खिलाड़ियों से उलझना सोभा नहीं देता क्योंकी विराट जैसे स्टार क्रिकेटर के सामने लखनऊ के तेज गेंदबाज कुछ भी नहीं है। इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली और नवीन उल हक ने स्टोरी भी डाली थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments